Maharashtra : फ्लोर टेस्ट में पास हुए शिंदे सरकार, समर्थन में पड़े 164 वोट
मुंबई – महाराष्ट्र में आज नए सीएम एकनाथ शिंदे की अग्निपरीक्षा है. शिवसेना के बागी विधायकों और बीजेपी के गठबंधन वाली इस सरकार को आज फ्लोर टेस्ट हो रहा है. अब तक के हालातों के हिसाब से शिंदे गुट आसानी से फ्लोर टेस्ट पास कर लेगा. वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव गुट को एक और झटका लगा है। उद्धव गुट के एक अन्य विधायक श्यामसुंदर शिंदे विश्वास मत से ठीक पहले एकनाथ शिंदे समूह में शामिल हो गए. कल से शिवसेना के 2 और विधायक पाला बदलकर शिंदे गुट में पहुंच चुके हैं. आदित्य ठाकरे अभी तक सदन में नहीं पहुंचे हैं. वोट विभाजन की गिनती चल रही है.
भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार और शिवसेना के भरत गोगावले ने विश्वास मत का समर्थन किया. ध्वनि मत के बाद विश्वास मत के प्रस्ताव पर विपक्ष ने वोट के बंटवारे की मांग की. अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए वोटों का विभाजन शुरू किया, सदस्यों को गिनती के लिए खड़े होने के लिए कहा. ताजा जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण में एकनाथ शिंदे सरकार पास हो गई है. उनको अबतक 164 वोट मिल चुके हैं.
Maharashtra: Shinde government passed in floor test, 164 votes in support