महाराष्ट्र : आज होने जा रहा शपथ ग्रहण समारोह, 18 मंत्री लेंगे शपथ

महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. बताया जा रहा है कि 18 विधायक आज राजभवन में मंत्रिपद की शपथ लेंगे। इनमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के होंगे. महाराष्ट्र में उलटफेर के बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.
हालांकि, इसके बाद यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है. सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार भी राजभवन पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में दो चरणों में हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार. पहला चरण के तहत आज हो सकता है शपथ ग्रहण।
ये विधायक लेंगे मंत्रिपद की शपथ!
बीजेपी – सुधीर मुनगंटीवार
चंद्रकांत पाटिल
राधाकृष्ण विखे पाटिल
गिरीश महाजन
अतुल सावे
विजयकुमार गवित
मंगलप्रभात लोढा
सुरेश खाडे
रविंद्र चव्हाण
शिंदे गुट –
दादा भूसे
संदीपान भूमरे
उदय सामंत
तानाजी सावंत
दीपक केसरकर
शंभुराजे देसाई
अब्दुल सत्तार
गुलाबराव पाटिल
संजय राठौड
Maharashtra: Swearing-in ceremony to be held today, 18 ministers will take oath