महाराष्ट्र : फाइनल हो गया शिंदे गुट और बीजेपी का 65-35 फॉर्मूला!
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली नई सरकार के गठन को एक महीने पूरे होने वाले है, ऐसे में कैबिनेट विस्तार की हर तरफ चर्चा हो रही है। नई रिपोर्टों से पता चला है कि चंद दिनों में महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। सूत्र से मिली जनकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में कुल 42 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसमें मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री का पद शामिल है. अब एकनाथ शिंदे जहां मुख्यमंत्री बन चुके हैं, तो वहीं उप-मुख्यमंत्री पद पर देवेन्द्र फडणवीस हैं. यानी महाराष्ट्र सरकार में अभी 40 मंत्री पद खाली हैं.
शिवसेना से बगावत कर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए विधायकों में 9 ऐसे हैं, जो उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री थे. इनमें 5 कैबिनेट मंत्री और 4 राज्यमंत्री थे. उम्मीद की जा रही है नए मंत्रिमंडल में इन सभी को फिर से जगह मिल सकती है. इस तरह एकनाथ शिंदे के गुट से नई सरकार में 15 से 16 मंत्री शामिल हो सकते हैं.
एकनाथ शिंदे की सरकार में बीजेपी के खाते में ज्यादा मंत्री पद आ सकते हैं. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पार्टी और शिंदे गुट के बीच 65 और 35 प्रतिशत के हिसाब से मंत्री पदों का बंटवारा हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी के खाते 24 से 25 मंत्री आएंगे, जबकि शिंदे गुट के 15 से 16 मंत्री नई सरकार की मंत्री परिषद का हिस्सा हो सकते हैं.
इसके अलावा कई छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों ने भी नई सरकार को समर्थन दिया है. ऐसे में उन्हें भी नई मंत्री परिषद में जगह मिल सकती है. इससे एक बात तो साफ है, कि भले बीजेपी के पास चाहे मुख्यमंत्री पद हो या ना हो, लेकिन स्पीकर, उपमुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों के साथ ही उसके पास सरकार में ज्यादा मंत्री होंगे और उन्हें महत्वपूर्ण विभाग भी दिए जाएंगे.
Maharashtra: The 65-35 formula of Shinde faction and BJP has been finalized!