महाराष्ट्र : आपस में ही भिड़ गए एकनाथ शिंदे ग्रुप के 2 गुट, जमकर होने लगी मारपीट
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट में आपसी भिड़ंत की खबर सामने आई है. मुंबई से सटे ठाणे में एकनाथ शिंदे ग्रुप के दो गुट आपस मे भिड़ गए और देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना ठाणे के उल्हासनगर इलाके की है, जहां एकनाथ शिंदे ग्रुप के ही दो गुटों में आपसी विवाद की वजह से जोरदार मारपीट हुई.
जानकारी के मुताबिक, एक गुट उल्हासनगर इलाके में चल रहे रोड कंस्ट्रक्शन के काम की निगरानी कर रहा था, तभी दूसरे गुट ने उस पर हमला कर दिया और देखते ही देखते जमकर मारपीट होने लगी. इस झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की एंट्री हो गई है और ठाणे पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. फिलहाल, झगड़े की असली वजह की जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि यह अपने आप में अनोखा मामला है, जहां शिंदे गुट के ही दो समूह आपस में भिड़े हैं. इससे पहले महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शिंदे गुट में झड़प की खबरें आती थीं. कुछ समय पहले भी ठाणे में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे शिवसेना के गुटों के बीच झड़प की घटना हुई थी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
Maharashtra: Two factions of Eknath Shinde group clashed with each other, fierce fighting ensued