जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत, 3 घायल
राजस्थान के जोधपुर जिले में गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे भीषण हादसा हो गया. हादसे में 6 की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. हादसा बिलाड़ा थाना इलाके में उस वक्त हुआ जब एक ट्रेलर और बोलेरो आपस में भिड़ गए. यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही बिलाड़ा थाना अधिकारी अचल दान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए.
जानकारी के मुताबिक, चुरू निवासी विजय सिंह और उनका परिवार अपनी कुलदेवी नागणेची माता के दर्शन करने के लिए जयपुर से जोधपुर की ओर आ रहे थे. पूरा परिवार बोलेरो से निकला. जब उनकी गाड़ी बिलाड़ा थाना इलाके में पहुंची तो वहां उनके आगे ट्रक जा रहा था. सिंह परिवार की बोलेरो इस ट्रक में पीछे सा जा घुसी. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बोलेरो पूरी तरह नष्ट हो गई.
इस खतरनाक हादसे में एक मासूम सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 20 वर्षीय उदय प्रताप सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी चुरू, मंजू कंवर पत्नी पवन सिंह, प्रवीण सिंह पुत्र पवन सिंह, 6 वर्षीय दर्पण कवर पुत्री वीरेंद्र सिंह तंवर, 19 वर्षीय मधु कवर पुत्री चैन सिंह तंवर तथा चैन सिंह पुत्र समुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 39 वर्षीय मंजू कंवर पत्नी चैन सिंह तंवर, पवन सिंह पुत्र समुद्र सिंह व विजय सिंह पुत्र पवन सिंह घायल हो गए. उन्हें जोधपुर रैफर किया गया है. घायलों की हालत अब स्थिर है.
Major road accident in Jodhpur, 6 killed, 3 injured