Type to search

टूट गई मलिक और सानिया मिर्जा की शादी : रिपोर्ट

खेल

टूट गई मलिक और सानिया मिर्जा की शादी : रिपोर्ट

Malik and Sania Mirza
Share on:

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है. ऐसी खबरें हैं कि इन दोनों का तलाक हो चुका है. एक रिपोर्ट में क्रिकेटर के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि दोनों का तलाक हो चुका है. ये दोनों कुछ समय से अलग-अलग रह रहे हैं और अब आधिकारिक तौर पर तलाक ले चुके हैं. रिपोर्ट की माने तो सानिया ने शोएब को कई बार उन्हें धोखा देते हुए पकड़ा है और इसलिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान से अलग होने का फैसला लिया.

रिपोर्ट में मलिक की मैनजेमेंट टीम से संबंध रखने वाले एक शख्स के हवाले से लिखा है, “हां, उन दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक हो चुका है. मैं इससे ज्यादा नहीं बता सकता लेकिन इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि ये दोनों अलग हो चुके हैं.” शोएब और सानिया की शादी 2010 में हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. शादी के 12 साल बाद इन दोनों का रिश्ता टूट गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया था कि शोएब एक टीवी शो के दौरान सानिया को धोखा दे रहे थे. सानिया ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी डाला था जिससे लगा था कि इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. सानिया ने इस पोस्ट में लिखा था, “टूटे दिल कहां जाते हैं. अल्लाह को ढूंढ़ने.”

इसके बाद सानिया ने एक और पोस्ट डाला था जिसमें वह अपने बेटे इजहान के साथ थीं. इस फोटो के कैप्शन में सानिया ने लिखा था, “ये पल जिसने मुझे मुश्किल दिनों से बाहर निकाला.” सानिया ने बताया था कि उनकी शोएब से मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में हुई थी. टेनिस स्टार ने बताया था कि वह अपने जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रही थीं और तभी उनकी जिंदगी में शोएब की एंट्री हुई. पांच महीने दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया. दोनों 2018 में माता-पिता बने. ऐसी खबरें हैं कि मलिक का पाकिस्तानी मॉडल आयशा ओमर के साथ अफेयर है और इसी कारण उनका सानिया के साथ तलाक हुआ है. इसी मॉडल के साथ मलिक ने एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट किया था.

Malik and Sania Mirza’s marriage broke down: Report

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *