Type to search

ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त

जरुर पढ़ें देश राजनीति

ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त

Naban Abhiyan
Share on:

शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने मंत्री पद से हटा दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें आज यानी गुरुवार 28 जुलाई से ही मंत्रालय के कार्यों से मुक्त कर दिया है. बता दें कि पार्था चटर्जी को SSC रिक्रूटमेंट स्कैम मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. पहले से ही माना जा रहा था कि पार्था चटर्जी की ममता बनर्जी कैबिनेट से जल्द ही छुट्टी हो सकती है.

पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है. मेरी पार्टी कठोर कार्रवाई करती है. इसके पीछे कई योजनाएं हैं, लेकिन मैं विवरण में नहीं जाना चाहती.’

वहीं पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख का कहना है कि पार्थ चटर्जी को बलि का बकरा बनाने के लिए बर्खास्त किया गया है. पहले तो वे कह रहे थे कि वह इस घोटाले में सामिल नहीं है और अब उसे बर्खास्त कर दिया. यह फैसला पांच बजे की बैठक में लिया जाने वाला था, अभिषेक बनर्जी इसका श्रेय लेना चाहते थे. लेकिन, जनता का गुस्सा देखकर उन्हें यह फैसला जल्दबाजी में लेना पड़ा।

पार्थ चटर्जी पिछले सप्ताह उस समय अचानक सभी की नजरों में आ गए, जबकि उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के दो ठिकानों से कैश और ज्वैलरी के रूप में अकूत दौलत जब्त की गई. इसके बाद से तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी पार्थ चटर्जी से दूरी बना ली थी. इस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार 25 जुलाई को स्पष्ट किया था कि घोटाले का जिम्मेदारी पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ऊपर है.

Mamata Banerjee sacks teacher recruitment scam accused Partha Chatterjee from the cabinet

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *