Type to search

ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप

जरुर पढ़ें देश राजनीति

ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया गिरफ्तार, शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप

Share

कोलकाता – सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ़्तारी से पुरे बंगाल में हड़कंप मच गया है। बता दें कि उनपर शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप लगे है।

एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में ईडी की टीम ने शुक्रवार को पार्थ चटर्जी के यहां छापेमारी की थी. एसएससी भर्ती घोटाला और शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की राजनीति से लेकर ब्यूरोक्रेसी के गलियारों तक में 22 जुलाई को ईडी की छापेमारी के कारण हलचल रही. राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के लोकेशन पर हुई छापेमारी में करोड़ों रुपए की नकदी ईडी ने बरामद की है.

इसके साथ ही ईडी की टीम ने वर्तमान शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक माणिक भट्टाचार्य, पीके बंदोपाध्याय के यहां छापामार कार्रवाई की. जांच एजेंसी ने चंदन मंडल उर्फ रंजन के यहां भी छापेमारी की, जिसकी इस भर्ती घोटाला मामले में एजेंट की भूमिका रही थी. चंदन मंडल के आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, लेकिन अर्पिता मुखर्जी के आवास से मिले 20 करोड़ रुपये नकदी चर्चा का विषय है.

जांच एजेंसी के मुताबिक जब्त करोड़ों रुपये एसएससी और शिक्षक भर्ती घोटाले से अर्जित किए गए हैं. इसी वजह से राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी. अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य सहित अन्य कई रसूखदार नेताओं के साथ करीबी संबंध रखने वालों के यहां भी ईडी ने छापेमारी की प्रकिया को अंजाम दिया है. पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित, कई तत्कालीन मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों पर बेहद संगीन आरोप लगे थे.

Mamata Banerjee’s minister Partha Chatterjee arrested by ED, accused of teacher recruitment scam

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *