Type to search

एक्शन में ममता सरकार! UK से कोलकाता आने वाली फ्लाइट्स पर 3 जनवरी से लगाई रोक

जरुर पढ़ें देश राजनीति

एक्शन में ममता सरकार! UK से कोलकाता आने वाली फ्लाइट्स पर 3 जनवरी से लगाई रोक

Share on:

कोरोना महामारी को लेकर फिर पूरी दुनिया में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी कहर बढ़ रहा है. WHO ने भी पूरी दुनिया को चेताते हुए कहा है कि कोरोना गंभीर रूप ले रहा है. दुनिया भर में पिछले सप्ताह कोरोना के मामलों में 11% की बढ़ोतरी हुई है. अभी तक ओमिक्रॉन से 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.

भारत की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं. यहां अब तक 263 केस मिल चुके हैं. हालांकि, 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 252 केस मिले. ममता सरकार ने Omicron के संक्रमण को कम करने के लिए UK से कोलकाता आने वाली फ्लाइट्स पर 3 जनवरी से रोक लगा दी है.

Mamata government in action! Flights coming from UK to Kolkata banned from January 3

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *