मनीष सिसोदिया ने अब जमानत के लिए किया हाईकोर्ट का रुख, सुनवाई कल
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर निचली अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की है। सिसोदिया की याचिका पर शनिवार को यानि कल सुनवाई होगी. आपको बता दें, मनीष सिसोदिया की 5 दिन की सीबीआई रिमांड शनिवार को खत्म हो रही है। उन्हें शनिवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. आप नेता फिलहाल चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर हैं.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें राहत पाने के लिए पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए. गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद सीबीआई ने 27 फरवरी को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया.
28 फरवरी को मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा
28 फरवरी को मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने पलक झपकते ही उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि आप पहले राहत के लिए हाईकोर्ट का रुख करें. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद, 28 फरवरी को, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया. दिल्ली सरकार के कुल 33 विभागों में से 18 विभाग अकेले मनीष सिसोदिया संभालते थे. उन्होंने वित्त और शिक्षा मंत्रालय सहित कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला.