Type to search

Maruti ने लॉन्च किया सबसे सस्ती SUV का नया वेरिएंट

कारोबार जरुर पढ़ें देश

Maruti ने लॉन्च किया सबसे सस्ती SUV का नया वेरिएंट

Share on:

नई दिल्ली – ऑटो कंपनी मारुति-सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) को अपडेट करके नए अंदाज में पेश किया है. कंपनी ने इसे पहले से बेहतर पावर इंजन और माइलेज के साथ मार्केट में उतारा है. कंपनी ने नई एस-प्रेसो में कई टेक्नॉलजी को अपडेट किया है. नई एस-प्रेसो 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ आएगी.

कीमत और माइलेज –
कंपनी ने दावा किया है कि ये हैचबैक कार 25.30 किमी प्रति लीटर की माइलेज देगी. एस-प्रेसो का मुकाबला रेनॉ क्विड और सेंट्रो समेत अन्य पॉपुलर हैचबैक कार से होगा. मारुति ने नई एस-प्रेसो को Standard, LXi, Vxi और Vxi+ जैसे ट्रिम लेवल में पेश किया गया है. इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये है. वहीं, Maruti S-Press VXI+ (O) AGS 5.99 लाख रुपये में मिलेगी. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.

फीचर्स –

  • मारुति सुजुकी ने इस हैचबैक में इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. साथ ही ये 5 स्पीड मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी.
  • नई S-Presso में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
  • Std (O) ट्रिम की तुलना में नई पेट्रोल मॉडल की एंट्री-लेवल कीमत 25,000 रुपये अधिक है. हाल के महीनों में एस-प्रेसो की बिक्री संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई है. नई S-Presso में हाई-स्पेक VXi और VXi+ के लिए इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और एक नया केबिन एयर फिल्टर भी दिया गया है.

मार्केट में बनाई है अपनी जगह –
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एस-प्रेसो ने अपने बोल्ड एसयूवी जैसे डिजाइन के साथ मार्केट में जगह बनाई है. लगभग तीन वर्षों की छोटी अवधि के भीतर हमने एस-प्रेसो की 2,02,500 से अधिक इकाइयां बेची हैं.

Maruti launches new variant of cheapest SUV

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *