Type to search

उत्तराखंड के जंगलों में 32 जगह पर लगी भीषण आग, 32 हेक्टेयर से अधिक जमीन को नुकसान

जरुर पढ़ें देश

उत्तराखंड के जंगलों में 32 जगह पर लगी भीषण आग, 32 हेक्टेयर से अधिक जमीन को नुकसान

Share on:

प्रदेश के जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए वन विभाग की ओर से की गई तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं। विभाग की ओर से की गई कोशिशों और मैराथन बैठकों के बावजूद आग की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 32 घटनाओं में 32 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसे मिलाकर पिछले कुछ दिनों में अब तक 332 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हो चुका है।

मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 12 घंटे में गढ़वाल मंडल में 21 और कुमाऊं मंडल में आठ घटनाएं सामने आई। इसके अलावा तीन घटनाएं वन्य जीव विहार क्षेत्र में हुई हैं। इसे मिलाकर अब तक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में जंगल में आग की 272 घटनाएं हो चुुकी हैं। जिससे 332.82 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हो चुका है।

Massive fire broke out in 32 places in Uttarakhand forests, damage to more than 32 hectares of land

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *