चंडीगढ़ के डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, हर तरफ धुंआ-धुआं, लोगों को सांस लेना में हो रही दिक्कत!
सिटी ब्यूटीफुल के डड्डू माजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में आज सुबह करीब 5 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के सेक्टरों में भी धुआं फैल गया. लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है. आग लगने से डंपिंग ग्राउंड के आस पास बहुत ज्यादा धुआं है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़िया मौके पर पहुंच गई है.
आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक आग लगने की असली वजह सामने नहीं आई है. आग लगने की इस घटना की जांच की बात कही जा रही है. क्योंकि आग तड़के लगी है, ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबुझ कर कूड़े में आग लगाई है. आग का धुआं डड्डूमाजरा, सेक्टर-38, सेक्टर-25, धनास और आसपास स्थित सेक्टरों के घरों के अंदर आ रहा है.
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. बता दें कि गर्मी के मौसम में यहां आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. डंपिंग ग्राउंड में आग लगने के बाद कई दिनों तक सुलगती रहती है. इससे कई किलोमीटर धुआं फैल जाता है.
Massive fire broke out in Chandigarh’s dumping ground, smoke everywhere, people are having trouble breathing!