Hyderabad के कबाड़ गोदाम में भीषण आग, कई लोगों की जिंदा जलकर मौत
Share

हैदरबाद – हैदाराबाद के बोइगुड़ा इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है. जिसमें 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अभी तक 10 शवों को बाहर निकाला गया.भीषण आग की वजह से एक दीवार गिर गई, जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. भीषण आग को काबू पाना मुश्किल हो रहा है, करीब 8 फायर इंजन आग बुझाने में लगी हुई है.
फायर विभाग के लोगों के अनुसार अभी तक 10 शवों को बाहर निकाला गया. अभी भी आग बुझाने और राहत कार्य में लोग जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि स्क्रैप गोदाम में काम करने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ज्यादातर काम करने वाले लोग आग की लपटों में फंस गए हैं. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
Massive fire in Hyderabad’s junk warehouse, many people burnt alive