Type to search

वियतनाम में भीषण आग, 14 लोगों की दर्दनाक मौत

दुनिया

वियतनाम में भीषण आग, 14 लोगों की दर्दनाक मौत

Vietnam
Share on:

वियतनाम की राजधानी में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है. यह आग हो ची मिन्ह की राजधानी के पास साउदर्न वियतनाम में एक कराओके बार कॉम्प्लेक्स में लगी थी, जहां कई लोग फंस गए थे. घटना मंगलवार रात की है जब कॉम्प्लेक्स के टॉप फ्लोर पर अचानक आग लग गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ दूसरी और तीसरी मंजिल से जान बचाने के लिए चार लोग कूद गए, जो बुरी तरह घायल हो गए हैं लेकिन उनकी जान बच गई.

हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर्स की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है. बिल्डिंग में 29 रूम हैं, जहां एन फू कराओके बार स्थित था. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ बिल्डिंग में तीन मंजिलों तक आग फैल गई थी, जहां डेकोरेशन और लकड़ियों से डिजाइन और डेकोरेट किए गए थे.

आग फैलता देख बिल्डिंग में फंसे लोग बालकनी में इकट्ठा होने लगे, जहां वो लकड़ी के डेकोरेशन से घिर गए. चश्मदीद बताते हैं कि जब आग लगी तब बिल्डिंग में कम से कम 40 लोग फंसे थे. फायरफाइटर्स मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाई और बिल्डिंग के भीतर जाकर तलाशी ली, जिसमें 14 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई और कम से कम 10 से ज़्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें ग्राहक और बार के स्टाफ मेंबर शामिल हैं.

चश्मदीद बताते हैं कि, कई लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन आग में झुलसने की डर से कुछ लोग कूद गए, जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन वे बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि कराओके बार में आग लगने की यह पहली घटना नहीं थी. इससे पहले राजधानी हनोई में भी एक कराओके बार में आग लग गई थी, जिसमें तीन फायरफाइटर्स मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कराओके बारे में ही आग की अन्य घटना साल 2016 की है जिसमें कुल 13 लोग मारे गए थे. वहीं बाद में 2018 में हो ची मिन्ह शहर में एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में आग लगने से भी लोगों की मौत हो गई थी.

Massive fire in Vietnam, painful death of 14 people

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *