मायावती ने किया ऐलान, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए BSP करेगी जगदीप धनखड़ का समर्थन
बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना रुख साफ कर दिया है. मायावती ने एक ताजा बयान में कहा है कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ. अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है.
बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं.
Mayawati announced, BSP will support Jagdeep Dhankhar for the Vice Presidential election