मेडिकल छात्र को झटका! MBBS, BDS की फीस बढ़ी
देशभर में इन दिनों NEET यूजी काउंसलिंग चल रही है. काउंसलिंग के बाद एडमिशन शुरू होने वाले हैं. हालांकि, एडमिशन से पहले ही स्टूडेंट्स को झटका लगा है, क्योंकि तमिलनाडु के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ा दी गई है. प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्सेज की गवर्नमेंट रिजर्वर्ड सीटों की एक साल की फीस को 4.3 लाख से बढ़ाकर 4.5 लाख कर दिया गया है. ठीक इसी तरह, एडमिनिस्ट्रेटिव कोटा सीट की एक साल की फीस को 12.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 13.5 लाख कर दिया गया है.
तमिलनाडु के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इन दो कैटेगरी की सीटों के अलावा, एनआरआई उम्मीदवारों के लिए रिजर्व सीटों की फीस को भी बढ़ा दिया गया है. पिछले साल ये फीस 23.5 लाख थी, जो अब बढ़कर 24.5 लाख हो गई है. वहीं, अगर एनआरआई रिजर्व सीटें भर नहीं पाती हैं, तो उन्हें जनरल पूल के तहत ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
इस तरह अलॉट हुई सीटों की फीस को 21.5 लाख रुपये सालाना तय किया गया है. वर्तमान में शुल्क निर्धारण समिति द्वारा निर्धारित फीस स्पेशल फीस, एनरॉलमेंट फीस, ट्यूशन फीस, स्पोर्ट्स फीस, लैब फीस आदि हैं.
वहीं, इन फीस के अलावा, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को डेवलपमेंट फंड के लिए हर छात्र से 40 हजार रुपये जमा करने की मंजूरी मिली है. इसके अलावा, एकोमोडेशन चार्ज, ट्रांसपोर्टेशन चार्ज, फूड चार्ज को वर्तमान फीस में शामिल नहीं किया गया है. इसका भुगतान अलग से करना होगा. इसका मतलब ये है कि स्टूडेंट्स को वर्तमान फीस के अलावा सालाना एक लाख रुपये तक का भुगतान करना पड़ेगा. इन दिनों स्टूडेंट्स के लिए बीमा योजनाएं स्थापित करने के लिए कॉलेज प्रशासन की मांग बढ़ रही है.
दूसरी ओर, शिक्षाविदों और अभिभावकों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि वर्तमान में मेडिकल कोर्सेज की फीस पहले से ही ज्यादा है. इस तरह बढ़ी हुई फीस के बाद अब स्टूडेंट्स को ज्यादा फीस देना होगा. वहीं, तमिलनाडु में इस साल की दो नए प्राइवेट मेडिकल यूनिवर्सिटीज भी शुरू होने वाली हैं. प्राइवेट मेडिकल यूनिवर्सिटीज थानालक्ष्मी श्रीनिवासन यूनिवर्सिटी और वेंकटेश्वर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सरकार की तरफ से रिजर्व सीटों के लिए 5.4 लाख रुपये फीस तय की गई है.
Medical student shocked! MBBS, BDS fees hiked