माइक्रोफोन हैक : कोई और सुन रहा आपकी बातचीत? ऐसे चेक करें अपने फ़ोन पर

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. कॉलिंग से लेकर बैंकिंग पेमेंट तक, मोबाइल से किए जा सकते हैं. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपका हैंडसेट हैक कर लेता या फिर उसके माइक का एक्सेस कर लेता है, तो यह आपके लिए बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा करके कोई दूसरा व्यक्ति चोरी छिपके आपकी सीक्रेट बातों को सुन सकता है.
- स्मार्टफोन का माइक अगर किसी ने हैक कर लिया है तो डिस्प्ले के टॉप राइट पर माइक का छोटा आइकन बनकर आ जाएगा.
- अगर आप किसी फोन कॉल पर नहीं है और कोई रिकॉर्डिंग भी नहीं कर रहे हैं. इसके बाद बावजूद आपको फोन स्क्रीन पर टॉप राइट पर माइक का आइकन नजर आता है तो यह माइक को हैक कर लिया गया है.
- किसी ऐप को अपने फोन का माइक्रोफोन की परमिशन दे रखी है तो ऐसे में वो जब चाहे आपकी बातचीत रिकॉर्ड भी कर सकता है.
- ऐसे में जिन ऐप्स ने भी आपके फोन के माइक्रोफोन की परमिशन ली है उसे तुरंत टर्न ऑफ कर दें.