मिशन पंजाब : केजरीवाल का एलान, हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज, सारी दवाएं-ऑपरेशन फ्री
Share

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने मिशन पंजाब को आगे बढ़ाया। अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान गुरुवार को केजरीवाल ने लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस की और पंजाब के लोगों को छह गारंटी दी। केजरीवाल ने घोषणा की कि पंजाब में सभी को मुफ्त इलाज मिलेगा।
इसके अलावा उन्होंने गारंटी दी कि,
- सारी दवाइयां और सभी टेस्ट समेत इलाज मुफ्त किया जाएगा।
हर व्यति को हेल्थ कार्ड देंगे जिसमें उसकी हर जानकरी दर्ज होगी। - 16000 मोहला क्लिनिक खोले जाएंगे। हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक होगा।
- सरकारी अस्पताल को ठीक किया जायगा। बड़े स्तर पर नए अस्पताल खोले जाएंगे।
- किसी का रोड एक्सीडेंट होने पर पूरा इलाज सरकार करवाएगी।
इससे पहले केजरीवाल ने पंजाब के सेहत सुविधाओं पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकारी हॉस्पिटल में इलाज नहीं और निजी में लूट होती है। दिल्ली में हमने 7 साल पहले सरकार शुरू की तो बुरा हाल था। वहीं केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हर शहर में प्रेस क्लब बनाए जाएंगे।
Mission Punjab: Kejriwal’s announcement, free treatment to every person, all medicines-operation free