भोपाल के ITI कॉलेज में MMS कांड, छात्रा का कपड़े बदलते बनाया Video

भोपाल में एक छात्रा का MMS बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. छात्रा एक कॉलेज में आईटीआई की पढ़ाई कर रही है. छात्रा काआरोप है कि तीन लोगों ने उसका कपड़े बदलते हुए वीडियो बना लिया. फिर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. ये तीनों पूर्व छात्र हैं. हालांकि, यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. अशोका गार्डन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, 2 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.
पीड़िता ने बताया कि मैं आईटीआई की पढ़ाई कर रही हूं. इस बीच, 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती का आयोजन था. इसी दौरान मुझे कपड़े बदलने के लिए वॉशरूम जाना पड़ा. इसी बीच, मेरा कपड़े बदलते हुए वीडियो बना लिया गया. इस काम को अंजाम पूर्व छात्र राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने दिया है. छात्रा ने बताया कि इस बात की जानकारी मुझे बाद में हुई. मेरे एक दोस्त ने तीनों की गलत हरकतों को बताया. उसने बताया कि तीनों ने उसका वीडियो दिखाया है.
छात्रा ने बताया कि तीनों आरोपी मुझसे पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे. इसके बाद मेरे दोस्त ने खुशबू ठाकुर को 500 रुपए भी दिए. हालांकि, इसके बाद तीनों और पैसों की डिमांड कर रहे थे. वह बार-बार धमकी दे रहे थे कि पैसा नहीं मिलेगा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. तुम्हारे माता-पिता की बदनामी होगी. पूरा कैरियर बर्बाद हो जाएगा.
इस घटना के बाद मेरे पास इतनी हिम्मत नहीं बची थी कि मैं ये बात अपने माता-पिता को बताऊं. मैं बहुत डर गई थी. इसी वजह से हम घर से दूर जा रहे थे. इसके बाद पुलिस रेलवे स्टेशन से पकड़कर थाने लेकर आई. छात्रा ने मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर केस की जांच में जुटी है. बता दें कि हाल ही में एक ऐसा ही मामला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सामने आया था, जिसमें कई छात्राओं का नहाते हुए का वीडियो बना लिया गया था. हालांकि, इस घटना को एक छात्रा ने ही अंजाम दिया था.
MMS scandal in Bhopal’s ITI College, video made of girl changing clothes