मोदी बोले- जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से सुरक्षित रहने की बात कही। मोदी ने बताया कि कैसे भारत में भले ही लॉकडाउन नहीं है लेकिन, कोरोना अभी तक खत्म नहीं है। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। यानि की अभी भी हमारे देश में कोरोना है और वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाया है।
पीएम ने देश की जनता से अपील कर कहा कि उत्सव में भी कोरोना का ख्याल रखे। सामाजिक दुरी का पालन करे। साथ ही मास्क पहनना बिलकुल न भूले। मोदी ने त्योहारों से पहले आम लोगों के लिए सावधानी की बात और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा सकती है।
कुछ प्रमुख बातें –
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि याद रखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।
- दो गज की दूरी, समय-समय पर साबुन से हाथ धुलना और मास्क का ध्यान रखिए।
- हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्सीन के लिए जी-जान से जुटे हैं।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे डॉक्टर्स, नर्स, हेल्थ वर्कर्स इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है।
- आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, मृत्यु दर कम है। दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है। कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है।