मोदी ने तेल की कीमत बढ़ाकर जुटाए 4 लाख करोड़ रुपये : ममता बनर्जी
Share

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र ने हाल के दिनों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि से चार लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं और उन्होंने इस धन को राज्यों के बीच समान रूप से वितरित करने की मांग की। ममता बनर्जी ने विधानसभा सत्र के दौरान आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है।
ममता ने आगे कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल को बढ़े हुए दामों पर बेचने से कर के जरिए करीब चार लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। अब, वे (भाजपा) चाहते हैं कि राज्य वैट कम करें। राज्यों को उनका पैसा कहां से मिलेगा?’’
पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘केंद्र को उन चार लाख करोड़ रुपये को राज्यों के बीच समान रूप से वितरित करना चाहिए।’’ ममता ने कहा कि राज्य वित्तीय बाधाओं के बावजूद कई ‘सब्सिडी’ प्रदान कर रहा है।
ममता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब भी चुनाव नजदीक होते हैं, वे (केंद्र) कीमतें कम कर देते हैं। यह (चुनाव) खत्म हो जाने के बाद, वे इसे फिर से बढ़ाते हैं। तेल की कीमतों पर हमें भाषण देने वालों को पहले जवाब देना चाहिए कि राज्य सरकार को इसका पैसा कहां से मिलेगा। केंद्र सरकार हमें हमारा बकाया पैसा नहीं देती है।’’
भाजपा ने कहा है कि अगर तेल पर वैट कम नहीं किया गया तो वह ‘‘आंदोलन’’ शुरू करेगी। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्यों के बीच टीकों के वितरण के दौरान बंगाल के साथ ‘सौतेला’ व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। ममता ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को दिए गए टीकों की तुलना में हमें जो टीके दिए गए, उनकी संख्या बहुत कम है। हमने सुनिश्चित किया है कि टीके की एक भी खुराक बर्बाद न हो।’’
Modi raised Rs 4 lakh crore by raising oil prices: Mamata Banerjee