18 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र
Share

संसद के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा. संसद का यह मानसून सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है. संसद का यह मानसून सत्र 17 दिनों तक चलेगा क्योंकि 18 जुलाई से 12 अगस्त के बीच कुल 17 कार्यदिवस पड़ रहे हैं. इस सत्र में सरकार कई बिलों को सदन में पेश कर सकती है. इनमें बजट सत्र के समय संसदीय समिति के पास भेजे गए 4 बिल भी शामिल हैं.
संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय की राहुल और सोनिया पर कार्रवाई, अग्निपथ योजना, महाराष्ट्र सियासी संकट, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकते हैं.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाने पर कांग्रेस ने भारी विरोध किया है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली पहुंचकर ईडी की कार्रवाई को लेकर विरोध मार्च निकाला था और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
Monsoon Session of Parliament from 18th July to 12th August