Type to search

मोरबी ब्रिज का टिकट : बच्चों के लिए 12 और बड़ों के लिए 17 रुपये, 141 लोगों का कटा ‘मौत का टिकट’

देश

मोरबी ब्रिज का टिकट : बच्चों के लिए 12 और बड़ों के लिए 17 रुपये, 141 लोगों का कटा ‘मौत का टिकट’

Morbi
Share on:

गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में मौत का सिलसिला अभी जारी है. अब तक 141 से अधिक मौत की पुष्टि हो चुकी है. आशंका है कि अभी भी काफी लाशें निकल सकती हैं. तीन दिन पहले ही खुले इस पुल पर सरकार ने बच्चों के लिए 12 रुपये तो बड़े लोगों के लिए 17 रुपये का टिकट लगाया था. ऐसे में मौत के शिकार हुए ये तमाम लोगों ने पुल पर चढ़ने से पहले ही अपनी मौत का टिकट कटा लिया था. मच्छू नदी पर बने इस पुल पर हुए हादसे के वक्त छह सौ से अधिक लोग बकायदे टिकट लेकर छठ पूजन के लिए आए थे.

प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से ठीक पहले इस पुल में प्रवेश के लिए छह सौ से अधिक लोगों को टिकट खरीदा था. दावा किया जा रहा है कि इनमें से करीब साढ़े पांच सौ लोग हादसे के वक्त पुल पर ही थे. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एनडीआरफ और एसडीआरएफ के अलावा वायुसेना और नौसेना की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं. अब तक सौ से अधिक शव निकाले जा चुके हैं. वहीं दो सौ से अधिक लोगों को जिंदा निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं सरकार ने इस हादसे और ‘मौत के टिकट’ की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक मरम्मत के बाद हाल ही में खुले इस पुल पर क्षमता से अधिक भीड़ थी. पुल प्रबंधन ने ज्यादा कमाई के चक्कर में टिकटों की बिक्री करते समय पुल की क्षमता का ध्यान नहीं रखा. माना जा रहा है कि पुल में कुछ तकनीकी दिक्कत भी थी. इन सब तथ्यों की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंग्रेजों के जमाने में बना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद बंद हो गया था, लेकिन हाल ही में इसे मरम्मत के बाद दोबारा से शुरू किया गया था. चूंकि रविवार का अवकाश भी था, और छठ पूजा भी. इसलिए बड़ी संख्या में लोग पूजा और पर्यटन के लिहाज से यहां पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इन्हीं में से कुछ शरारती तत्व इस पुल को हिला रहे थे. इसकी शिकायत भी पुल प्रबंधन से की गई. बावजूद इसके पुल प्रबंधन ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. आखिर में बीच से धंसते धंसते पूरा पुल कोलैप्स हो गया.

हादसे की सूचना मिलने पर रविवार की देर रात ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मोरबी पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल में भी जाकर घायलों के इलाज व्यवस्था का मुआयना किया. उन्होंने अधिकारियों व डॉक्टरों को सभी घायलों के इलाज का समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि यह हादसा बेहद गंभीर है. इसकी जांच भी इतनी ही गंभीरता से होगी. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुल की प्रबंधन टीम पर आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत केस दर्ज कर पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि घायलों का अस्पतालों में बेहतर इलाज चल रहा है. कई घायलों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है. वहीं नदी में बाकी लोगों को तलाशने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं.

Morbi Bridge ticket: 12 rupees for children and 17 for adults, 141 people cut ‘death ticket’

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *