Type to search

भारत में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

देश

भारत में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

corona
Share on:

भारत (India) में कोरोना (Corona) पूरी तरह हावी हो चूका है। यहां मरने (Deaths) वालों की संख्या 1 लाख के पार चला गया है। पिछले 24 घंटे में 79,476 नए मामले (new case) रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 1,069 रही है। अब तक देश में इस वायरस से 64,73,545 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों (Active Case) की संख्या 9,44,996 है। 


 
वहीं, 54,27,707 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। दूसरी तरफ, इस वायरस के चलते देश में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,00,842 हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 34.4 मिलियन है, जबकि मौतें बढ़कर 1,026,700 से अधिक हो गई हैं। तकों की संख्या को एक लाख पार करने वाला भारत तीसरा देश बन गया है। भारत से आगे अमेरिका (2,12,000 मौतें) और ब्राजील (1,44,000 मौतें) हैं। 

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *