कोरोना से हर दिन भारत में हो रही हैं 1000 से ज्यादा मौतें!

दुनिया (World) में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले भारत (India) में बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 96 हजार 551 हजार नए मामले (New Cases) सामने आए हैं। वहीं 1209 लोगों की मौत (Deaths) हुई है। देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। भारत दुनिया में अमेरिका ( America) के बाद दूसरे नंबर पर है। लेकिन, हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 43 हजार 480 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 76 हजार 271 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 35 लाख 42 हजार 664 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,63,542 कोरोना जांच की गई है जबकि अभी तक 5,40,97,975 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 23,446 नए केस –
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,90,795 हो गई। राज्य में 24 घंटे में 23,816 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 448 रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,282 हो गई है। भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। विश्व में करीब 2.81 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि इस वायरस से 9.8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।