MP : रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने वाला सिपाही सस्पेंड
Share

मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को बुरी तरह से पीटने और उसे प्लेटफॉर्म से नीचे लटकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है. लोगों ने पुलिसकर्मी के इस बर्ताव पर नाराजगी जताई है, जिसके बाद अधिकारियों को भी एकशन लेना पड़ा. अधिकारियों ने रीवा जिले के लौर थाने से संबद्ध कांस्टेबल अनंत शर्मा को निलंबित कर दिया है.
वीडियो में कथित तौर पर कांस्टेबल बुजुर्ग व्यक्ति को बार-बार लात मारते हुए दिख रहा है. बुजुर्ग की पहचान जबलपुर से सटे नरसिंहपुर जिले के निवासी गोपाल प्रसाद के रूप में हुई है.अधीक्षक (राजकीय रेलवे पुलिस) विनायक वर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, बुजुर्ग शराब के नशे में था और पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि 27 जुलाई को हुई घटना के बारे में पता चलने के बाद रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
MP: Constable suspended for brutally thrashing elderly man at railway station