MP : नीमच में BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में पथराव, गाड़ियों में की तोड़फोड़

मध्य प्रदेश के नीमच जिले से गुजर रही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में पथराव किया गया. पथराव में कुछ गाड़ियों के कांच के शीशे टूट गए. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग यात्रा के सामने हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पथराव का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमारी यात्रा से बौखला गई है. उसी वजह से इस तरह की चीजें कर रही है.
दरअसल, नीमच जिले की मनासा विधानसभा के रावड़ी कूवि गांव से जन आशीर्वाद यात्रा का रथ निकल रहा था. इसी दौरान काफी संख्या में लोग रथ के सामने आ गए और जन आशीर्वाद यात्रा में पथराव करने लगे. पथराव से यात्रा में शामिल कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं सूत्रों के मुताबिक, पथराव के दौरान रथ में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री मोहन यादव मौजूद थे. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और हालात को संभालने में जुट गई. पथराव वाली जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि हमारी जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इसी को देखकर कांग्रेस घबरा गई है. ये कांग्रेस के अपराधिक गुंडों का कारनामा है. गुंडागर्दी ही इनका मूल चरित्र है. इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पेड़ के पीछे छिपकर हमारी यात्रा पर हमला किया, गाड़ियों के कांच तोड़ दिए. इस तरह की गुंडागर्दी का जवाब दिया जाएगा और ऐसे लोगों को छोडा नहीं जाएगा, जिन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य दुर्भाग्य जनक है. मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं. यात्रा और सफलता के साथ आगे बढ़ेगी. हम लोग यह गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे. वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि, “कांग्रेस याद रखे कि यह 2003 से पहले का मध्य प्रदेश नहीं है, जहां गुंडागर्दी चलेगी. उत्पातियों से कानून निपटेगा और कांग्रेस को निपटाने का मन प्रदेश की जनता पूरी तरह से बना चुकी है.”