Type to search

MPPSC : CM शिवराज चौहान का बड़ा ऐलान, एज लिमिट में मिली 3 साल की छूट

देश राजनीति

MPPSC : CM शिवराज चौहान का बड़ा ऐलान, एज लिमिट में मिली 3 साल की छूट

CM Shivraj Chauhan,
Share on:

मध्‍य प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण भर्ती परीक्षाओं के उम्‍मीदवारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे कई मामले देखे गए हैं कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवार महामारी के चलते परीक्षा नहीं दे पाए और ओवरऐज हो गए. इन उम्‍मीदवारों की परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए मध्‍य प्रदेश सरकार ने MP PSC परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का ऐलान किया है.

बता दें कि यह नियम केवल एक वर्ष के लिए लागू किया गया है. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मुझे कई बच्चे मिले हैं, कोविड के कारण पिछले वर्षों में पीएससी की परीक्षाएं नहीं हुई हैं या स्थगित हुई, जिसके कारण कई बच्चे ओवरएज हो गए हैं. उन्होंने मुझसे आग्रह किया था परीक्षा न होने के कारण जो बच्चे ओवरएज हुए हैं उनके साथ अन्याय हो रहा है. इसलिए एक बार के लिए PSC में परीक्षा देने की जो अधिकतम आयु की सीमा है उसे 3 साल के लिए बढ़ाया जाए ताकि बच्चों के साथ न्याय हो सके.’

उम्मीदवारों द्वारा लगातार सीएम से आयु सीमा में रियायत बरतने को लेकर मांग की जा रही थी, जिसे मान लिया गया है और इसमें छूट देने का फैसला किया गया है. बता दें कि आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा अनारक्षिम वर्ग के लिए अभी 33 वर्ष है. मुख्‍यमंत्री के ऐलान के बाद अब इसमें एक बार के लिए 3 वर्ष की छूट मिल सकेगी.

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *