Type to search

MS Dhoni ने छोड़ी कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने CSK का नया कप्तान

Breaking खेल जरुर पढ़ें देश

MS Dhoni ने छोड़ी कप्तानी, रवींद्र जडेजा बने CSK का नया कप्तान

Share

चेन्नई – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई है. धोनी बतौर खिलाड़ी आगे भी टीम के साथ खेलते रहेंगे. चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था.

जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया. इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं. वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे. आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे. धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है. बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे.

MS Dhoni left the captaincy, Ravindra Jadeja became the new captain of CSK

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *