सैफई में होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार, राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। मेदांता अस्पताल से सैफई के लिए रवाना हुआ मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह यादव जी का राजनीतिक कौशल अद्भुत था। दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की। जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी,सामाजिक सद्भाव के नेता,आपातकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे। उनका जाना अपूर्णीय क्षति है।
Mulayam Singh’s funeral will be held in Saifai, 3 days state mourning in the state