Nagrota Encounter: बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी, पीएम मोदी ने की बैठक
जम्मू कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों को बीच हुई मुठभेड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव और इंटिलीजेंस अफसरों के साथ के साथ समीक्षा बैठक की और इस पूरे एनकाउंटर को लेकर जानकारी ली। इन आतंकियों के किसी बड़े हमले की साजिश रचने की बात सामने आई है।
सरकार का ये मानना है कि आतंकवादी 26/11 की वर्षगांठ पर एक बार फिर बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। जैश-ए-मोहम्मद के इन चारों आतंकवादियों के एक ग्रुप ने बुधवार रात सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ की थी। गुरुवार को नगरोटा में इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया था। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकवादी 26/11 हमले की बरसी पर देश में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। इससे पहले ही वो सुरक्षाबलों के हाथों ढेर हो गए।