सुशांत मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो ने दर्ज किया केस
Share

एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh ) की मौत के मामले में एक और मोड़ आ गया है। दरअसल अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह केस मामले में केस दर्ज कर लिया है। अब एनसीबी ड्रग्स एंगल से जांच की तैयारी कर रही है। जानकारों का कहना है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने जिन ड्रग्स डीलर्स से संपर्क किया इसकी जांच होगी। इससे अब रिया के मुश्किलें बढ़ गयी है। एक्ट्रेस (Actress) की कभी भी गिरफ़्तारी (Arrest) हो सकती है।
कुछ देर पहले एनसीबी के निर्देशक राकेश अस्थाना ने इस पूरे मामले में एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) की जांच में आई कुछ अहम फाइंडिंग्स का खुलासा किया था। निर्देशक राकेश अस्थाना ने साफ किया है कि ईडी को इस बात के सबूत मिले हैं कि रिया च्रकवर्ती और सुशांत को ड्रग्स सप्लाई किए जाते थे। एनसीबी के निर्देशक ने कहा, ‘हमें मंगलवार को ईडी की तरफ से एक लेटर मिला है, जिसमें इस बात का जानकारी है कि उनकी जांच में उन्हें इस बात के आर्थिक आधार पर सबूत मिले हैं कि सुशांत और रिया को ड्रग्स सप्लाई की जाती थी।’