NCB ने सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को ड्रग्स मामले में किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक और गिरफ्तारी (Arrests) की है। एजेंसी ने अब ड्रग्स के मामले में सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ दीपेश सावंत (Dipesh Sawant) को गिरफ्तार किया है। याद हो कि इससे पहले शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को NCB ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि दिपेश को NCB ने पुछताछ के लिए बुलाया था।
दीपेश शुक्रवार देर शाम को बेलार्ड एस्टेट में एनसीबी मुंबई कार्यालय पहुंचा था। शौविक और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी के तुरंत बाद दीपेश सावंत को एनसीबी कार्यालय में बुलाया गया था। सूत्रों के अनुसार, NCB की राय है कि दीपेश के पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती हैं क्योंकि वह हर समय दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के आसपास रहता था। इससे पहले दीपेश से सुशांत मौत मामले में सीबीआई द्वारा कई बार पूछताछ की गई थी।
अब खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती रविवार को NCB के सामने पेश होंगी। NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश से करवाया जाएगा।