NCB ने रिया के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा को किया गिरफ्तार
Share

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत (Death) के मामले में ड्रग्स (Drugs) कनेक्शन को लेकर NCB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिया के भाई शौविक (Shovik) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को भी अरेस्ट किया गया है। हालांकि इससे पहले एनसीबी ने कहा था कि आज कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। लेकिन, देर शाम एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शुक्रवार की सुबह पहले उसके घर पर एनसीबी ने रेड की थी और वो पूछताछ के लिए शोविक को साथ ले गए थे।
अब माना जा रहा है कि शौविक की गिरफ्तारी के बाद रिया से भी अब एक बार फिर ड्रग्स को लेकर पूछताछ हो सकती है। इससे पहले एनसीबी ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए अब्देल बासित परिहार ने बताया है कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर मादक पदार्थ खरीदा करता था। एनसीबी ने यह जानकारी अदालत को दी। सुबह से ही रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। रिया के घर पर छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम शोविक चक्रवर्ती को अपने साथ ले गई थी। शोविक से ड्रग्स पेडलर के साथ बिठाकर पूछताछ की गई।