देश में कोरोना से करीब 1 लाख लोगों की मौत
भारत (India) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। हर दिन यहां हजारों लोगों की मौतें (Deaths) हो रही है। वहीं रोज 80 हजार से ज्यादा नए मामले (new case) सामने आ रहे है। स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। पिछले 24 घंटे में यहां 81,484 नए मामले सामने आये है। जबकि 1,095 लोगों की मौत हो गयी। देश में अब कोरोना के कुल मामले 63,94,069 हो गए है।
बात करें एक्टिव केस की तो देश में 9,42,217 एक्टिव केस है। अच्छी बात यह है कि कोरोना से अब तक 53,52,078 लोग ठीक हो चुके है। जो की काफी राहत की बात है। भारत में पहला कोरोना संक्रमित मरीज 30 जनवरी को सामने आया था। विश्व स्तर पर भारत में कोरोना से मृत्युदर काफी नियंत्रित स्थिति में रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया में अब तक करीब 10 लाख से अधिक लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। जिन तीन देशों में सर्वाधिक मौतें हुई हैं उनमें भारत भी शामिल है। पिछले एक महीने की स्थिति पर गौर करें तो भारत में रोजाना जितने लोगों की मौत हो रही है उतनी किसी देश में नहीं हो रही है। अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक मौतें भारत में हो सकती है।
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के करीब 64 लाख मामले हो चुके हैं। इनमें से करीब एक लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1095 मरीजों की मौत हो गयी। ICMR के मुताबिक, 1 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 67 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है।