Type to search

NEET 2020 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

करियर

NEET 2020 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

NEET
Share on:

देशभर में 13 सितंबर को नीट (NEET) परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हेल्थ मिनिस्ट्री (Ministry of Health) ने इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के खतरे को देखते हुए देशभर में परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है। कोरोना काल से पहले ये परीक्षा केंद्र 2546 थे। कोरोना काल में होने जा रही देश की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने 10 प्वाइंट्स में एडवाइजरी जारी की है।

इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस भी शामिल हैं। बता दें कि इस साल कोरोना संकट को देखते हुए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में बदलाव करते हुए उसमें कुछ प्वाइंट्स भी जोड़े गए हैं।

  • परीक्षा केंद्र पर मौजूद हर शख्स को फेस मास्क या फिर चेहरे को कवर करना जरूरी होगा।
  • कंटेनमेंट जोन से आने वाले परीक्षार्थियों और स्टाफ को केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी।
  • कंटेनमेंट जोन के बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा कराने की अनुमति दी जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र में कहीं भी थूकने पर सख्त मनाही है।
  • परीक्षा केंद्र पर मौजूद हर शख्स के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए।
  • हर कमरे में सीटिंग प्लान के बाद परीक्षा नियंत्रक सोशल डिस्टेंस्टिंग के नियम की जांच करेंगे।
  • परीक्षा कराने वाले एग्जाम सेंटर्स को फेस कवर्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर्स, थर्मल गन्स, सोडियम हाइपोक्लोराइट, साबुन/हैंडवॉश, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल्स, पल्स ऑक्सीमीटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को व्यक्तिगत सामान या स्टेशनरी साझा करने की अनुमति नहीं होगी। इस साल हुए हैं ये बदलाव –
    नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड में इस साल कुछ बदलाव किए गए हैं। बता दें कि इस साल एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग और COVID-19 से संबंधित अन्य गाइडलाइन दर्ज होंगी। इसके अलावा उनके एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करने का टाइम स्लॉट भी दिया जा रहा है ताकि वो अपने स्लॉट के अनुसार प्रवेश करें।
Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *