Type to search

घर ख़रीदारों के मुद्दे जल्द दूर होंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आश्वाशन

Breaking देश

घर ख़रीदारों के मुद्दे जल्द दूर होंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आश्वाशन

Share

घर खरीदारों की समस्याओं को हल करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला घर ख़रीदारों की लड़ाई लड़ने वाली संस्था नेफोवा का प्रतिनिधि मंडल। गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधान सभा के विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नेफ़ोवा सदस्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। ये वार्ता 45 मिनट तक चली, जिस दौरान पूरे जनपद के घर ख़रीदारों के मुद्दे को रखा गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष घर ख़रीदारों की बात रखी और सरकार की तरफ़ से उठाए जा रहे कदमों को भी बताया।

नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि लाखों घरों की रजिस्ट्री सालों से रुकी हुई है। बिल्डर और अथॉरिटी की गलतियों का ख़मियाज़ा घर ख़रीदारों को उठाना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने जिन लाखों घर ख़रीदारों को घर नहीं मिला है उन्हें घर दिलवाने के लिए अथॉरिटी को निर्देश देने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने घर ख़रीदारों की समस्याओं को धैर्य से सुना और भरोसा दिया कि समस्याओं को हल किया जाएगा। उन्होंने तमाम पहलुओं पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता घर ख़रीदारों के अधिकारों को दिलाना है, उसके बाद अथॉरिटी और बिल्डर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद परेशान लोगों को घर दिलाने पर उन्होंने ज़ोर दिया, जिस वजह से लाखों लोगों को घर मिला है।

घर ख़रीदारों के प्रतिनिधिमंडल में नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, शुभ्रा सिंह, ज्योति जायसवाल, राजकुमार सिंह, रंजना भारद्वाज, शिप्रा गुप्ता और मिहिर गौतम शामिल थे।

आपको बता दें कि नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा के घर खरीदार तमाम समस्याओं से जूझ रहे जिनमें बिल्डरों द्वारा घर का कब्ज़ा ना देना और रजिस्ट्री ना करवाना मुख्य मुद्दे हैं। घर देने और रजिस्ट्री की मांग को लेकर नेफ़ोवा के बैनर तले घर ख़रीदार पिछले क़रीब तीन महीने एक मूर्ति पर हर रविवार को लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *