भारत में मिला कोरोना का नया BA 2.75 वेरिएंट
Share

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चौथी लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लगातार कोरोना के मामलों की समीक्षा कर रहे हैं. इन सबके बीच भारत में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है.
कोविड का यह नया वेरिएंट BA.2.75 है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बीते दो हफ्तों में कोरोना के मामलों में वैश्विक स्तर पर करीब 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. WHO के छह उप-क्षेत्रों में से चार में बीते हफ्ते मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 के मामले हैं.
वहीं, भारत जैसे देशों में BA.2.75 के एक नए सब वेरिएंट का भी पता चला है. उस पर हम नजर बनाए हुए हैं.’ स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश कोरोना के 18,930 नए मामले सामने आए और इस दौरान 35 लोगों की जान चली गई.
New BA 2.75 variant of Corona found in India