New Delhi : क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक आज, एस जयशंकर करेंगे अध्यक्षता
Share

आज नई दिल्ली में भारत के नेतृत्व में ‘क्वाड’ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा बैठक में भाग लेंगे।
इससे पहले सितंबर 2022 में न्यूयॉर्क में ‘क्वाड’ के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि आज होने वाली बैठक में पिछली बैठक की चर्चाओं को जारी रखने का अवसर मिलेगा। साथ ही भारत-प्रशांत क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों और आपसी हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा, जो खुले, स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दृष्टिकोण पर आधारित होगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बैठक में सदस्य देश अपने रचनात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने और क्षेत्र की समकालीन प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए क्वाड की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में चीन की बढ़ती आक्रामकता की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो सकती है।
New Delhi: Quad foreign ministers meeting today, S Jaishankar will preside