सिर्फ 400 रुपए में कोरोना जांच!
पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के रैपिड टेस्ट के लिए ‘नोवेल टेक्नोलॉजी’ के नाम से अपनी तरह का पहला पोर्टेबल रैपिड डायग्नोस्टिक डिवाइस बनाया है। अच्छी बात यह है कि इसमें सिर्फ 400 रुपये में जांच होगी। शोधकर्ताओं का कहना है..कि इससे एक घंटे के भीतर कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके लिए स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी तैयार किया गया है।
आईआईटी खड़गपुर ने कहा कि इस पूरे नॉन-इनवेसिव लवाइवा-बेस्ड टेस्ट को बहुत ही कम लागत में लैब्स के उपकरणों में एक विकल्प के रूप में उपयोग कर सकते हैं। यह एक पोर्टेबल डिवाइस है। आईआईटी खड़गपुर ने कहा कि इस नई तकनीक के परिणामों को सिंथेटिक वायरल आरएनए का उपयोग करके RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज चेन रिएक्शन) मशीन से प्राप्त किए गए नतीजों का, सभी मानकों पर सख्ती से सत्यापन किया गया है। ये डिवाइस आरटी-पीसीआर के मानकों पर 100% खरी उतरी है, और इससे हर बार सही रिजल्ट ही मिले हैं।
इस अल्ट्रा-लो-कॉस्ट पोर्टेबल डिवाइस का उपयोग कहीं पर भी किया जा सकता है। इसमें स्वाब के नमूने की जांच के लिए किसी विशेष लैब की जरूरत नहीं पड़ती। इस डिवाइस के एक ही पोर्टेबल यूनिट का उपयोग बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच में किया जा सकता है। हर जांच के बाद केवल पेपर और कार्ट्रेज बदलने की अवश्यकता होगी। डिवाइस से की गई जांच का रिजल्ट मोबाइल ऐप पर मिलेगा।
शोधकर्ताओं ने आगे कहा कि इस मशीन का उपयोग कहीं भी किया जा सकता है और परिणाम का विश्लेषण करने के लिए किसी प्रयोगशाला की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ ही इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है, यहां तक कि जिसे कोई तकनीकी ज्ञान नहीं है।
आईआईटी खड़गपुर ने बताया कि यह डिवाइस मार्केट में बिकने के लिए तैयार है। कॉर्पोरेट या स्टार्ट-अप के साथ लाइसेंस और प्रोडक्शन जैसी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इसे मार्केट में लाया जाएगा।