Mumbai में पांव पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट पांव पसार रहा है. राज्य में ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के कुल 49 में से 28 मामले सिर्फ मुंबई में हैं. मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल सेंट्रल लैबोरेट्ररी में 1-18 जून तक लिए सभी 364 सैंपल में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाए गए हैं. हालांकि, इनमें से 325 सैंपल में ओमिक्रॉन BA.2 और BA.238 पाए गए हैं.
शनिवार को राज्य में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 के कुल 23 मामले सामने आए. संक्रमितों में एक मरीज 18 साल से भी कम उम्र का है. वहीं 18-25 आयु वर्ग में दो और 26-50 आयु वर्ग में 9 मरीज हैं. सबसे ज्यादा, बुजुर्ग इस नए वेरिएंट की चपेट में आए हैं. कुल 11 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है. फिलहाल में राज्य में कोरोना के इन दो नए वेरिएंट के कुल 49 मामले दर्ज हो चुके हैं. ओमिक्रॉन सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के कुल 49 में से 28 मामले मुंबई, 15 पुणे, चार नागपुर और दो थाणे में पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में रविवार को कुल 6493 कोविड-19 केस और दर्ज किए गए. वहीं, पांच कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया. मरने वाले सभी लोग मुंबई में इलाजरत थे. इसी के साथ राज्य में कुल 79,62,666 कोरोना केस हो गए हैं. वहीं, इस महामारी से मरने वालों की तादाद 1,47,905 तक पहुंच चुकी है. राज्य में कुल 24,608 कोविड-19 एक्टिव केस हैं.
New variant of Corona spreading in Mumbai