LOADING

Type to search

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की दिल्ली में दस्तक

जरुर पढ़ें दुनिया देश

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की दिल्ली में दस्तक

Share

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए केसों के बीच एक और चिंता की खबर सामने आई है. एक स्टडी में सामने आया है कि ओमिक्रॉन का एक और नया वैरिएंट दिल्ली से लिए गए कोरोना मरीजों के सैंपल में मिला है. यह स्टडी LNJP हॉस्पिटल में की गई थी. बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 2779 केस मिले हैं.

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इन मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे और इस हफ्ते उनका एनालिसिस किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, आधे से ज्यादा सैंपल में ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट BA 2.75 मिला है. इससे पहले दिल्ली में ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट के केस मिले थे.

दिल्ली सरकार के सबसे बड़े 2,000 बिस्तरों वाले एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने मार्च 2020 से कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाई है. स्टडी को लेकर जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के केस मिले है, ये वैरिएंट अधिक संक्रामक है. लेकिन इससे संक्रमित मरीज जल्द ठीक हो रहे हैं. BA 2.75 से संक्रमित मरीज सिर्फ 5-7 दिन में सही हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस स्टडी में 90 मरीजों को शामिल किया गया था.

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *