New Year गिफ्ट! LPG गैस सिलिंडर 102.50 रुपए हुआ सस्ता
Share

साल 2022 के पहले दिन सरकार ने लोगों को LPG Gas Cylinder की कीमत में 102.50 रुपए की राहत दी है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में यह कटौती की गई है. नई कीमत 1 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी है. कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1998.50 रुपए हो गई.
हालांक घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले 1 दिसंबर 2021 को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद दिल्ली में यह कीमत 2101 रुपए हो गई थी. उससे पहले 1 नवंबर को भी कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 266 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद यह कीमत 2000.50 रुपए पर पहुंच गई थी. 2012-13 के बाद 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर का यह सबसे महंगा रेट था. उस साल कमर्शियल गैस सिलिंडर का रेट 2200 रुपए तक पहुंच गया था. आज कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में राहत मिली है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर और 5 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.
19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत मुंबई में 1948.50 रुपए, कोलकाता में 2076 रुपए और चेन्नई में 2131 रुपए है. कल तक यह भाव दिल्ली में 2101 रुपए, कोलकाता में 2177 रुपए, मुंबई में 2051 रुपए और चेन्नई में 2234.50 रुपए था. 14 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं.
New Year Gift! LPG gas cylinder cheaper by Rs 102.50