फिरौती मांगने के मामले में News 11 के मालिक गिरफ्तार

न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी को शनिवार देर रात धनबाद पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। रंगदारी, ब्लैकमेलिंग और आपराधिक साजिश के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, अरूप चटर्जी के खिलाफ धनबाद में एक कारोबारी से पैसा उगाही के आरोप में केस दर्ज हुआ था। जिसमें कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था।
शिकायतकर्ता पेशे से बिजनेस मैन है। राकेश कुमार के है की शिकायत पर 27 जून को धनबाद के गोविंदपुर थाने में न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी के खिलाफ धारा 193, 386, 387, 418, 420, 468, 469, 500, 503 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, अरूप चटर्जी ने उनके खिलाफ झूठी खबर चलाई थी। जिसके बाद अपने रिपोर्टर के जरिए 11 लाख रुपये की मांग की थी. साथ ही भुगतान न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक, 6 लाख का भुगतान किया लेकिन मांग कभी नहीं रुकी उसे लगातार धमकी भरे फोन आते रहते थे। जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।
इधर एसएसपी संजीव कुमार ने डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. आगे मामले की जांच की जा रही है। यहां बताते चलें कि न्यूज11 के संचालक अरुप चटर्जी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, चेक बाउंसिंग , षंड़यंत्र रचने, सम्बंधित कुल 22 मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं। इनमें चार मामले में महीनों पहले से गिरफ्तारी वारंट जारी है। अरुप चटर्जी को मुहैया बाडी गार्ड को भी कुछ दिन पहले रांची पुलिस ने वापस बुला लिया था।
News 11 owner arrested for demanding extortion