Type to search

एक्शन में एनआईए, अमरावती मर्डर केस में 13 जगहों पर छापेमारी

क्राइम दुनिया देश

एक्शन में एनआईए, अमरावती मर्डर केस में 13 जगहों पर छापेमारी

Share

अमरावती – अमरावती हत्‍याकांड में एनआईए ने छानबीन तेज कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को अमरावती में केमिस्ट उमेश प्रल्हादराव कोल्हे की हत्या के सिलसिले में महाराष्ट्र में 13 स्थानों पर तलाशी ली। वहीं उदयपुर हत्‍याकांड में एनआईए ने छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ने बुधवार को अमरावती जिले में आरोपितों और संदिग्धों के 13 स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी ली गई। इसमें मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, डीवीआर जैसे डिजिटल उपकरण बरामद किए गए। इसके अलावा चाकू और भड़काऊ संदेश वाले पम्फलेट और कुछ अन्य सामग्रियां भी बरामद हुई हैं।

पैगंबर के बारे में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर 54 साल के कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर 22 जून को अमरावती के कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया था। इसमें कई आरोपितों की गिरफ्तार हुई है और एजेंसी मामले की जांच में जुटी है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इस केस को एनआए के हवाले कर दिया था।

NIA in action, raids at 13 places in Amravati murder case

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *