Type to search

बंगाल और केरल में NIA की छापेमारी, 9 गिरफ्तार

देश

बंगाल और केरल में NIA की छापेमारी, 9 गिरफ्तार

NIA
Share on:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA) की टीम ने शनिवार सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने अलकायदा के बड़े नेटवर्क के पर्दाफाश का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए ने अलकायदा मॉड्यूल (Al Qaeda Module) को लेकर केरल और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की है। एनआईए की इस छापेमारी के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

यह रेड मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल और एर्नाकुलम, केरल में कई जगह पर की गई। बताया जा रहा है कि एनआईए ने अल-कायदा के मापदंड का भंडाफोड़ किया है। इसके अलावा छापेमारी के बाद एजेंसी ने कुछ अल-कायदा के 9 गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है। एनआईए ने छापेमारी के दौरान केरल के एर्नाकुलम से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि कई सुरक्षा प्रतिष्ठान इनके निशाने पर थे। गिरफ्तार सभी लोगों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। सभी मजदूर हैं। आतंकी प्लॉट को लेकर इनपुट मिलने के बाद इन पर निगाह रखी जा रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी ने अल-कायदा के पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल से जुड़े 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, एनआईए को पश्चिम बंगाल और केरल सहित देश के विभिन्न स्थानों पर अल-कायदा के सदस्यों के एक अंतरराज्यीय मॉड्यूल के बारे में पता चला था जिसके बाद ये छापेमारी की गई। एनआईए ने इसे लेकर केस दर्ज किया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है।

एनआईए ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के पास से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार सहित बड़े पैमाने पर अन्य सामग्रियां बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान स्थित अलकायदा के आतंकियों ने इन्हें कट्टरपंथी बनाया। पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने इन्हें दिल्ली सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अटैक करने के लिए उकसाया था।

बताते चलें कि इससे पहले कोलकाता में एनआइए की एक अदालत में लश्कर-ए-तैयबा की संदिग्ध सदस्य तानिया परवीन के खिलाफ पिछले सप्ताह ही आरोप पत्र दायर कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर कथित तौर पर विभिन्न आतंकवादी संगठनों के संपर्क में थी। दायर 850 पन्नों के आरोप पत्र में एनआइए ने कहा कि बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया के एक कॉजेल की छात्रा परवीन (21) सोशल मीडिया पर 70 जिहादी समूहों के संपर्क में थी।

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *