केरल में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, प्रतिबंधित PFI नेताओं के 56 ठिकानों पर रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दूसरे पायदान के नेताओं को निशाना बनाते हुए गुरुवार तड़के पूरे केरल में 56 स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीएफआई नेताओं की संगठन को किसी और नाम से फिर से संगठित करने की योजना के मद्देनजर यह छापेमारी की गई है.
जबकि पीएफआई के नेताओं से जुड़े आठ ठिकानों पर एर्नाकुलम में छापे मारे गए थे, तिरुवनंतपुरम में छह परिसर एनआईए के रडार पर थे. एनआईए ने यह रेड तड़के चार बजे शुरू की थी और खबर लिखे जाने तक यह जारी था. बता दें कि पीएफआई का गठन 2006 में केरल में हुआ था और इसने 2009 में एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भी बनाया था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने नवंबर में भी केरल में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन ठिकानों की तलाशी ली थी. इस दौरान एक अधिकारी ने कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पीएफआई की आपराधिक साजिश से जुड़े मामले के तहत यह कार्रवाई की गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए के प्रवक्ता ने कहा था कि राज्य के मलप्पुरम जिले में संदिग्ध लोगों के ठिकानों की तलाशी ली गई थी. इस दौरान डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामदगी की गई. इससे पहले 22 सितंबर को भी देशभर में 39 स्थानों पर पीएफआई के ठिकानों की तलाशी ली गई थी. इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
NIA raids in Kerala, raids 56 locations of banned PFI leaders