Uttarakhand में भी आज रात से नाइट कर्फ्यू, लगातार बढ़ रहा ओमिक्रोन का खतरा
Share

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले यूपी, दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू का लगाया जा चुका है. बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमण का पहला मामला देहरादून में सामने आया है.
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि हाल में स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून के कांवली रोड निवासी महिला आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली लौटी थी जहां हवाई अड्डे पर की गयी उसकी आरटी-पीसीआर जांच निगेटिव आयी थी. उसी दिन महिला शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची जिसके बाद 12 दिसंबर को दोबारा की गयी जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
डॉक्टर बहुगुणा ने बताया कि महिला को होम-क्वारंटीन में रखा गया है जहां उसे मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गयी है. उससे संबंधित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. जिला सर्विलांस इकाई द्वारा महिला की लगातार निगरानी की जा रही है. उसके माता-पिता के नमूने भी जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. कोरोना के खतरे के बीच देश में नए वैरिएंट के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश के 19 राज्यों में अब तक ओमिक्रोन से 578 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है.
Night curfew in Uttarakhand also from tonight, the danger of Omicron increasing continuously