नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नीतीश-तेजस्वी सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राजभवन से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम एनडीए में थे और अब एनडीए के मुख्यमंत्री पद से मैंने इस्तीफा दे दिया है. एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया है और इस फैसले के बाद वो राज्यपाल को इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे.
नीतीश कुमार ने सीएम के पद से इस्तीफा देने के साथ ही विधायकों का समर्थन-पत्र भी गवर्नर को सौंप दिया. बता दें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन पहुंच गए हैं. दोनों अब राज्यपाल से मिल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं. खबर है कि इस समय 160 विधायकों का समर्थन हासिल हो चुका है, ऐसे में आसानी से सरकार बनाई जा सकती है.
केंद्र में मंत्री पशुपति पारस ने बिहार की सियासत पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे एनडीए का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं. उनकी पार्टी आगे भी सरकार का समर्थन करने वाली है. बिहार में जो भी कुछ हुआ है, वो विकास के लिहाज से सही नहीं है. नीतीश ने ये सही कदम नहीं उठाया.
Nitish Kumar submitted his resignation to the governor, Nitish-Tejashwi will stake claim to form the government